Edit Page

1
ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा का प्रसार एवं अधिक से अधिक लोगों को साक्षर करना , आदर्श ग्राम के निर्माण में प्रभाव भूमिका निभाना।
2समिति के माध्यम से स्कूलों व कालेजों का तथा औपचारिक शिक्षा केंद्र जैसे साक्षरता केंद्र संस्कार शिक्षा केंद्र आदि का संचालन करना
3शिक्षा से वंचित अथवा शाला त्यागी बच्चों वयस्क को पुन: औपचारिक अथवा अनौपचारिक शिक्षा से जोड़ने का कार्य करना । विद्यालयों की स्थापना कर उसमें आई. टी.आई., पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की शिक्षा प्रदान करना।
4प्रदूषण नियंत्रण एवं प्रदूषण की मुक्ति हेतु प्रेरित करना पर्यावरण में सुधार एवं विकास हेतु जन जागृत एव चेतना फैलाने हेतु सक्रिय प्रयास , वृक्ष संरक्षण, वृक्षारोपण
5उच्च शिक्षा पैरामेडिकल प्रशिक्षण कंप्यूटर विद्यालय एव महाविद्यालयों की स्थापना करना व संचालन करना छात्रों के लिए छात्रावास पुस्तकालय एवं खेलकुद कार्यक्रम का आयोजन करना
6कंप्यूटर तकनीकी शिक्षा (हार्डवेयर, साफ्टवेयर से संबन्धित) तथा कंप्यूटर से संबन्धित विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण एवं अन्य प्रकार की शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रमों को चलाना एवं संस्थाओं की स्थापना करना एवं उनको संचालित करना
7मानव संसाधन विकास मंत्रालय के माध्यम से शिक्षा , खेलकूद व युवा कल्याण से संबन्धित कार्यक्रम का संचालन एव प्रचार-प्रसार करेगी
8नशा मुक्ति, परिवार परामर्श, स्वास्थ्य एवं खेल से संबन्धित केंद्र की स्थापना करना एवं सामाजिक उत्थान तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों जाति एवं भेदभाव को जन चेतना शिविर के माध्यम से दूर करें
9पर्यावरण भूमिजल प्राकृतिक संपदा वन्य जीवन संरक्षण वृक्षा रोपण वृक्षों का सर्वे प्रदूषण नियंत्रण एवं प्राकृतिक आपदा जैसे – बाढ़, सूखा, महामारी व अन्य घटनाओं दंगा, जैसी स्थितियोंनको संभालने का कार्य करेगी
10एड्स जागरूकता, सुधार परामर्श एवं निर्देशक कार्य हेतु एव अन्य महामारी बीमारियों के किए राष्ट्रीय हिट (मलेरिया, पोलियो तथा अन्य बीमारियों) के कार्यक्रम को संचालन करना एवं जागरूकता लाना
11महला सशक्तिकरण एवं उत्थान करना तथा महिया बाल विकास के माध्यम से रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिलाना एवं कार्य करना
12विज्ञान एवं टेक्नोलोजी से संबन्धित प्रशिक्षण शोध एवं सभी कार्य आदि का संचालन करना
13सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा , तकनीकी  शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, शारीरिक शिक्षा एवं अन्य व्यावसायिक शिक्षा से संबन्धित विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन करना
14ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्यों से स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र तथा होम्योपेथिक चिकित्सालयों की स्थापना कर उनका संचालन करना , नेत्रा शिविर , कुष्ठ, केंसर परीक्षण एवं शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित कार्यक्रमों का आयोजन एवं संचालन करना
15पिछड़े वर्ग , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिवासी तथा वनांचल शेक्ट्रोन में आवासित जातियों ओ आर्थिक दृष्टि से स्वाब्लंबी बनाने तथा उन्हें सही प्रकार के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए उन्हें राज्य शासन से प्रद्त सुविधाओं और फल उद्यान एवं कृषि विकास , पर्यावरण वानिकी के सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्यक्रमों का संचालन करना